सुशांत सिंह सुसाइड मामले में कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं – आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री’  

0
13

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद नेपोटिज़्म पर बहस जारी है। इस बहस में एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलकर सामने आई हैं | उन्होंने  बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा था | उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म की वजह से सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम उठाया | अब इन्हीं आरोपों को लेकर कंगना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं | इस बार उन्होंने दावा किया है कि अगर वो अपने बयानों को साबित नहीं कर पाती हैं तो वो अपना पद्मश्री सम्मान वापस कर देंगी। नेपोटिज़्म के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कंगना सुशांत केस में मदद करने के लिए भी तैयार हैं।    

उन्होंने कहा- ‘मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं | मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद कुछ जवाब नहीं मिला। मैं आपको बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी | क्योंकि, फिर मैं इसके लायक ही नहीं हूं।’ मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है’ | 

https://www.instagram.com/tv/CCNdhjzl5JR/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना इंटरव्यू में काफी अग्रेसिव नज़र आईं और उन्होंने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कुछ फिल्मी हस्तियों का सीधे नाम लेते हुए उन्हें सुसाइ़ड गैंग बता दिया। एक्ट्रेस सुशांत के सुसाइड के बाद से काफी अग्रेसिव हैं और लगातार बॉलीवुड के कुछ लोगों पर नेपोटिज्म और फेवेरेटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही हैं। 

सुशांत की मौत पर कंगना ने वीड‍ियो शेयर कर कहा था कि वे सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक प्लान्ड मर्डर है | हालांकि कंगना का ये मतलब नहीं था कि किसी ने सुशांत का मर्डर किया है पर कुछ लोगों के दबाव में आकर एक्टर ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया |कंगना ने यह भी कहा था कि सुशांत एक रैंक होल्डर है वो इस तरह का जानलेवा कदम नहीं उठा सकते |  

https://www.instagram.com/p/CBu3L05FESp/?utm_source=ig_web_copy_link

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | उनकी मेड‍िकल रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे | पुलिस इस मामले में कई लोगों का बयान ले चुकी हैं और जांच अब भी जारी है|

बता दें एक्ट्रेस अभी मनाली में हैं और अपनी फैमिली के साथ बिजी हैं। लॉकडाउन में कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस फैमिली के साथ मस्ती करती नज़र आती हैं। ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस ने पहली बार बॉलीवुड से जुड़े किसी मुद्दे पर बात की है, इससे पहले भी एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की थी, जिसमें एक्ट्रेस पेमेंट से लेकर नेपोटिज़्म आदि शामिल है।