कंगना रनौत ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, कहा- डिप्रेशन की दुकान चलाने वाले

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। अब वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कंगना ने फैन्स से अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या को देखने की अपील की और साथ ही डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों पर निशाना साधा।
कंगना ने ट्वीट किया, ‘फिल्म जो हमने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए बनाई थी जिसे उन लोगों ने कोर्ट में घसीट लिया था जो डिप्रेशन की दुकान चलाते हैं। मीडिया बैन के बाद फिल्म का नाम बदला गया जिससे इसकी मार्केटिंग पर बहुत असर पड़ा लेकिन यह एक अच्छी फिल्म है और इसे आज ही देखें।’

दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ के बारे में काफी चर्चा करती हैं। दीपिका कई बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अपने डिप्रेशन की समस्या के बारे में बात कर चुकी हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन के ऊपर एक पोस्ट डाली थी जिसके जवाब में उसी भाषा में कंगना ने सीधे दीपिका को टारगेट किया था। ऐसे में कंगना ने दीपिका पर इस बारे में एक बार फिर से निशाना साधा है।

दीपिका के एनजीओ ने किया था टाइटल का विरोध

दीपिका पादुकोण के एनजीओ ‘द लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ ने कथित तौर पर कंगना की फिल्म के टाइटल (जो पहले ‘मेंटल है क्या’ था) पर सवाल उठाया था। उनका कहना है कि यह ऐसे लोगों को बढ़ावा देता है, जो मेंटल शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक रूप में करते हैं।

द लाइव लव लाफ फाउंडेशन के अलावा द इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी के डॉक्टर्स ने भी फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी से शिकायत की थी। सोसाइटी का कहना था कि फिल्म का टाइटल मानसिक विकारों से जूझ रहे लोगों का मजाक उड़ाता है।

बाद में ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया था टाइटल

विवाद बढ़ता देख फिल्म के मेकर्स ने टाइटल ‘मेंटल है क्या’ को ‘जजमेंटल है क्या’ से रिप्लेस कर दिया था। कंगना और राजकुमार राव स्टारर ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी। प्रकाश कोवेलामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 33 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

ये भी पढ़े :गिफ्ट में चाहिए महिंद्रा की कार तो DTH छतरी पर बैठे इस बंदर के लिए सुझाये कैप्शन, उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ऑफर, प्रतियोगियों के लिए कुछ घंटों का वक़्त, आज 2 बजे तक ही भेज सकते है कैप्शन, तो हो जाये तैयार

कंगना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेने के बाद कंगना का बीएमसी ने ऑफिस गिराया था। इसके बार एक्ट्रेस का जमकर सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा था। कंगना अब लॉकडाउन के बाद फिर से काम पर लौट आई हैं।