मुंबई / कंगना रनौत ने कहा है कि वे मुंबई में असुरक्षित है | उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर अपने सपने साकार करने के लिए उन्हें मुंबई में मौका मिलना चाहिए | राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल कर उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई | करीब आधा घंटा तक चली इस मुलाकात के बाद कंगना ने मीडिया से कहा कि, ‘मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी कि मेरे साथ जो जो हुआ| जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी’ |
उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना. मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं | मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा | कंगना रनौत राज भवन में अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ पहुंची थी | प्रोटोकॉल के तहत कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए दोनों बहनों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की |बताया जाता है कि कंगना ने मुलाकात के दौरान अपने ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखा है | राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि ”मेरे साथ जो भी अन्याय हुई उसे लेकर बात की |
ये भी पढ़े : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एम्स का बयान, इस कारण से कराया गया भर्ती
वो हमारी अभिवावक हैं यहां पर| मुझे न्याय मिलेगा, ऐसी उम्मीद है| मैं कोई राजनेता तो हूं नहीं |मुझे हमेशा से इस शहर ने बहुत कुछ दिया है लेकिन अचानक ऐसा बर्ताव हुआ| मुझे राज्यपाल महोदय ने बेटी की तरह सुना है| मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा| हमारे देश के जो लोग हैं खासकर जो बच्चियां उनका सिस्टम में भरोसा बना रहे |” सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद राज्यपाल इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं|