मुंबई / मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के मामले में सभी पक्षों की दलीलें पूरी हो गई हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है | हाल ही में बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में अतिक्रमण और नक़्शे के विपरीत निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की थी, इसके बाद कंगना ने बीएमसी पर 2 करोड़ का मुआवजा ठोका है | बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस को 9 सितंबर को ध्वस्त कर दिया था। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद इस काम को बीच में रोक दिया गया। कंगना ने नुकसान पहुंचाए गए अपने दफ्तर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
फिलहाल, कंगना इन दिनों साउथ इंडिया में हैं। वो अपनी अपकमिंग मूवी ‘थलाइवी’ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने आज सुबह सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। ‘थलाइवी’ ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित दिवंगत तमिल मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक है।
ये भी पढ़े : रायपुर के अय्याशी मार्ग – VIP रोड पर स्थित होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में फिर चल सकती है गोली, हुक्का बार और अवैध शराब परोसने का कारोबार रात भर, स्थानीय थाने के संरक्षण में फिर नशे के ठिकाने गुलजार, पुलिस की छवि धूमिल
कंगना और शिवसेना सरकार के बीच जुबानी जंग अभी खत्म नहीं हुई है | समय समय पर कंगना महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर तीखा हमला बोल रही है | हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद बारी अब फैसले की है | अदालत के इस फैसले पर महाराष्ट्र सरकार से लेकर देशभर में कंगना के फैंस की निगाहे लगी हुई है |