Site icon News Today Chhattisgarh

हिजाब मामले पर भड़कीं कंगना रनौत, दिया विवादित बयान, कहा-…

 

मुंबई| बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों कर्नाटक में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में हिजाब पहनने को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले को लेकर हर तरफ बहस छिड़ी हुई है।

इस मामले पर जावेद अख्तर और स्वरा भास्कर सहित कई सिलेब्स ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है और अब अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।

दरअसल उन्होंने इस मुद्दे पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में ईरान में ‘बुर्का से बिकिनी’ वाली फोटो शेयर की है और कहा है कि ‘अगर हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ।’

कंगना रनौत ने इस मामले पर अपने विचार शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘अगर आप साहस दिखाना चाहते हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का नहीं पहनकर दिखाएं। मुक्त होना सीखो, खुद को पिंजरे में बंद करना नहीं।’ ऐक्ट्रेस ने लेखक आनंद रंगनाथन के शेयर किए गए पोस्ट को फिर से शेयर किया, जो स्कूलों में धार्मिक ड्रेस कोड पर बैन लगाने के पक्ष में सक्रिय रूप से बोल रहे हैं और इस प्रथा को ‘कठोर, स्त्री विरोधी और दमनकारी’ कहते हैं।

कंगना के शेयर किए गए पोस्ट में कैप्शन लिखा है, ‘ईरान। 1973 और अब। 50 साल के अंतराल में बिकिनी से लेकर बुर्का तक। जो लोग इतिहास नहीं सीखते, वे इसे दोहराने के अपराधी हैं।इसमें महिलाओं को दो अलग छवियों को दिखाया गया है। 50 साल का डिफरेंस। एक तस्वीर में महिलाओं ने स्विमवेयर पहना है तो दूसरी फोटो में बुर्का।


Exit mobile version