संजय राउत के बयान पर भड़की  कंगना रनौत , बोलीं- डंके की चोट पे कहती हूं मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

0
10

मुंबई /  महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और अभिनेत्री कंगना रनौत में तीखी बयानबाजी जारी है | राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर रनौत ने पलटवार किया है | उन्होंने कहा ”किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है , और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?”

इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से जोड़ने और पुलिस की आलोचना से संबंधित अभिनेत्री कंगना रनौत की टिप्पणियों पर कहा कि जिन्हें महाराष्ट्र या मुंबई में असुरक्षित महसूस होता है, उन्हें यह राज्य छोड़ देना चाहिये | कंगना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों से अधिक मुंबई पुलिस से डर लगता है, जिन्हें वे मूवी माफिया कहती हैं | देशमुख ने नागपुर में पत्रकारों से कहा कि ऐसे हालात में एक अभिनेत्री द्वारा इस तरह के बयान दिया जाना हास्यास्पद है | चाहे मुंबई हो या पूरा महाराष्ट्र, सब पुलिस के हाथों में सुरक्षित है | 

दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिये | कंगना ने राउत के इस बयान से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ”मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों लगने लगी है |” कंगना ने कहा था कि उन्हें ‘बॉलीवुड में ड्रग माफिया’ का पर्दाफाश करने के लिये हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस की सुरक्षा चाहिये और वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी | 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,”मुंबई मराठी लोगों के बाप की है जिन्हें यह बात मान्य नहीं वह अपना बाप दिखाए | शिवसेना ऐसे महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना रुकेगी नहीं | वादा है जय हिंद जय महाराष्ट्र.”