एक बार फिर बुरी फंसीं कंगना रनौत और रंगोली, सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर दर्ज हुआ मामला, 23 नवंबर को मुंबई पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए, जारी हुआ तीसरा समन

0
17

मुंबई / मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को तीसरा सम्मन जारी कर 23 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है | दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर नई मुसीबत में फंसती हुई नजर आ रही हैं। मामला बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के बाद दोनों पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को समन भेजा है।

बताया जाता है कि दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था | दोनों बहनों को इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 23-24 नवंबर को पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा है।सूत्र बता रहे है कि मुंबई पुलिस बयान दर्ज कराने के बाद दोनों बहनों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है | उधर अपना बयान दर्ज कराने से पूर्व दोनों बहने पर दर्ज मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है |

ये भी पढ़े :लॉकडाउन में इस महिला ने दिखाई दरिया दिली, जरुरतमंद बच्चों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क, विदेशी महिलाओं की तर्ज पर 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी ये महिला, खास वजह से इन बच्चों तक पहुंची माँ की ममता