नई दिल्ली / नए कृषि कानून की वजह से उपजा किसान आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां किसान सड़क पर उतर चुके हैं और सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर लगातार जंग चल रही है। इसी बीच किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गयी है | दिलजीत और कंगना के बीच हो रही भिड़ंत सोशल मीडिया पर सबसे हॉट टॉपिक है। लोग इस मुद्दे पर भी दो खेमों में बंट गए हैं।
दरअसल इस विवाद की शुरुआत कंगना रनौत द्वारा शाहीन बाग आंदोलन में शामिल रही बिलकिस बानो के बारे में ट्वीट करने के बाद हुई। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग की दादी किसान आंदोलन में भी शामिल हैं। ये लोग 100-100 रुपये के लिए कहीं भी जा सकते हैं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने उन्हें जवाब देते हुए और उनके दावे को गलत बताते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए और कुछ भी नहीं कहना चाहिए।
दिलजीत दोसांझ के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा कि “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के MSP के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी | महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो |”
कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा: “तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो |” वहीं कंगना ने दिलजीत को इस पर जवाब दिया, ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं |
उधर इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को कानूनी नोटिस जारी कर, उन्हें केन्द्र के कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ट्वीट पर बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहा है और अभिनेत्री से उन ट्वीट को हटाने को भी कहा गया है।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया, ‘हमने कंगना रनौत को एक किसान की बुजुर्ग मां के 100 रुपये में उपलब्ध होने संबंधी टिप्पणी वाले आपत्तिजनक ट्वीट पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। उनके ट्वीट किसानों के प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी दिखाते हैं। हम किसानों के विरोध पर उनकी संवेदनहीन टिप्पणी के लिए उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहते हैं।’ हालांकि लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया है ।