दिल्ली में पार्किंग विवाद में कलयुगी बेटा बना हैवान, बुजुर्ग मां को मारा ऐसा थप्पड़, जमीन पर गिरी, मौके पर हुई मौत, FIR दर्ज, देखे वीडियो

0
12

नई दिल्ली / औलाद के लिए मां के पैरों मे जन्नत होती है, मां को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है लेकिन ये सब बातें मौजूदा दौर में सिर्फ कहने-सुनने की रह गई हैं | क्योंकि आए दिन हमें ऐसी घटनाएं देखने- सुनने को मिल जाती हैं जहां औलाद मां बाप के साथ बद से बदतर व्यवहार करते हैं | मगर ऐसी औलाद के बारे में आप क्या कहेंगे जो मां की मौत का सबब बन जाए | ऐसा ही एक वाकया दिल्ली के बिंदापुर इलाके में सामने आया है जहां 15 मार्च की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को इतना तेज थप्पड़ मारा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई |

घटना बीते सोमवार की है | दोपहर 12 बजे दिल्ली पुलिस की पीसीआर को बिंदापुर इलाके से झगड़े की सूचना मिली | सूचना मिलने के बाद बिंदापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची | पुलिस को कॉल करने वाली 38 वर्षीय महिला सुधारा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली महिला अवतार कौर से पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन बाद में हमने मामले को सुलझा लिया |

सुधारा नामक उस महिला ने पुलिस को बताया कि इसके आगे मामला नहीं बढ़ा | महिला की बात सुनकर पुलिस टीम मौके से वापस लौट गई | लेकिन पुलिस के वापस लौटने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली बुजुर्ग महिला से फिर उस महिला और उसके पति का विवाद हो गया | उनकी बहस होने लगी |

बुजुर्ग महिला अवतार कौर ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शख्स की मां थी | पार्किंग को लेकर बुजुर्ग महिला का अपने बेटे रणबीर और बहू से ही विवाद हो रहा था | उनके बीच आपस में फिर बहस होने लगी | इसी बहस के दौरान बेटे रणबीर ने अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ जड़ दिया | थप्पड़ लगते ही उसकी बुजुर्ग मां जमीन पर गिर गईं | इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया | जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |

ये भी पढ़े : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति की नींद में पड़ी ‘खलल’ सुबह की अजान से परेशान होकर डीएम को कार्रवाई के लिए लिखी चिट्ठी

ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | दिल्ली पुलिस के मुताबिक अस्पताल में मृतक अवतार कौर की MLC नहीं हुई थी | और न ही इस झगड़े के बारे में पुलिस को कोई सूचना दी गई थी | लेकिन अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है |