कलयुगी  पिता: इंसानियत की सभी हदें पार,पत्नी के काम पर जाते ही पति अपनी  ही बेटियों के साथ करता था’गंदी हरकत’,एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
16

भोपाल / मध्य प्रदेश के गुना से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है | जहाँ एक लड़की का कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी से कई दिनों तक रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां बच्चों के पालन पोषण करने वाले पिता ने इंसानियत की सभी हदें पार कर दीं | ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसी की बेटी यानि पीड़िता और उसकी मां ने अपने पति के खिलाफ रेप करने का आरोप सरेआम लगाया है। पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल, पत्नी की गैर मौजूदगी में पति अपनी बेटियों को हवस का शिकार बनाया करता था। आरोपी को शराब पीने की लत थी और बेटियों के शोषण का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था। पत्नी जब भी खेत पर काम करने जाती तो आरोपी दो में से एक बेटी को अपने साथ ही रखता था और घिनौना काम करता था।

जब इस हैवानियत का खुलासा हुआ तो गांव में पंचायत बुलाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। आदिवासियों की पंचायत में आरोपी पिता को माफी दी गई थी। लेकिन जब दोबारा शोषण हुआ तो पीड़ित बेटियां अपनी मां के साथ थाने पहुंच गईं और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने डरी सहमी बच्चियों की काउंसलिंग भी कराई है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने इस घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त किया है और कहा कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जो काफी समय से बेटियों के साथ रेप कर रहा था।

ये भी पढ़े : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने काला सूट पहन कर इंग्लिश गाने पर लगाए ठुमके, तालियों से गूंजा स्टेज, देखे वीडियों