Site icon News Today Chhattisgarh

‘कालू बेवफा चाय वाला’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, प्रेमिका और पत्नी से सताए युवक को फ्री में पिलाता है चाय

नई दिल्ली / साल 2020 खत्म होने वाला है। इस साल कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हुई। कई लोगों की अच्छी खासी नौकरी चली गई। कई लोग बेरोजगार हो गए। हालांकि, ऐसे भी कई लोग सामने आए, जो लॉकडाउन में मशहूर हो गए। चाहे वो बाबा का ढाबा वाले बाबा हों या इंजीनयर चाय वाला। इस साल कई लोग अपने अनोखे टैलेंट के कारण चर्चा में आए। साल के आखिरी में अब सोशल मीडिया पर छाया है कालू बेवफा चाय वाला। इसके मेन्यू की लिस्ट इसे मशहूर कर रही है।

इसके चाय के मेन्यू में कई तरह की चाय है। इसमें प्यार में डूबे आशिकों से लेकर बेवफा प्रेमियों तक के लिए चाय मौजूद है। सबकी कीमत भी अलग-अलग है। कालू बेवफा चाय वाले का मेन्यू इसे बेहद ख़ास बना रहा है।इतना ही नहीं, यहाँ की चाय टोना-टोटका भी करती है शायद। तभी तो यहां मन चाहा प्यार पाने के लिए भी चाय है। तो जिसका दिल टूट चूका है, उसे भी यहां अकेलापन चाय सर्व किया जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमतों के बारे में…

सोशल मीडिया पर बेवफा चाय वाला इन दिनों काफी चर्चाओं में है | मेन्यू कार्ड की बात करें तो इसमें 6 किस्म की चाय का जिक्र है | जिसके लिए आपको अलग-अलग अमाउंट पे करना होगा | यहां सबसे सस्ती चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए है | इसकी कीमत है मात्र 5 रुपये | हम ऐसा कह सकते हैं कि ग्राहक के मूड के हिसाब से कालू बेवफा चाय वाले के यहां चाय मिलती है | नए शादी हुई हो या दिल टूटा हो, यहां परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चाय बेची जाती है |
बेवफा चाय वाले के मेन्यू कार्ड में ‘मन चाहा प्यार’ दिलाने वाली चाय का भी जिक्र है | जो यहां की सबसे महंगी चाय भी है |

इसे पढ़कर कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये शायद टोना-टोटका वाली चाय है | पीते ही लोगों को अपना प्यार मिल जाता है | ‘मनचाहा प्यार दिलाने वाली चाय’ के बारे में दुकान के मालिक कालू चाय वाले का कहना है कि अगर आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो उसे इस चाय को पिलाएं | वो आपका हो जाएगा | इस टी स्टाल में एक और सबसे खास चीज जो इसे मशहूर कर रही है |

यहां पत्नी द्वारा सताए पतियों को मुफ्त में चाय पिलाई जाती है | इसके लिए आपको अपनी बीवी के साथ यहां आकर चाय पीते हुए डेमो दिखाना है कि आप सताए हुए हैं फिर आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे |बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एंटी वायरस टिफ़िन सेंटर की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। ये सेंटर बरहमपुर के गांधीनगर मेन रोड पर था। यहां लोग नाश्ते का लुत्फ़ उठाने आते हैं।

ये भी पढ़े : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 3 युवती समेत 6 लोग गिरफ्तार 

Exit mobile version