कलियुगी बेटा पंचायत के फरमान पर 5 साल तक मां-बाप को जेल की तर्ज में घर के कमरे में रखा कैद, खबर लगने के बाद बेटी ने दी पुलिस को सूचना, पीड़ित माँ – बाप ने आजाद होकर सुनाई अपनी आपबीती

0
9

बोकारो / बूढ़े माँ – बाप की हिफाजत की जवाबदारी औलाद के कन्धों पर होती है | लेकिन कलियुगी बच्चे माँ – बाप को बोझ समझने की मानसिकता से भी जूझते नजर आते है | एक ऐसे ही मामले में झारखंड के बोकारो में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ जो किया, वो बेहद ही दर्दनाक और अमानवीय नजर आया | दरअसल पीड़ित माता – पिता ने अपने इसी बेटे के अंतरजातीय विवाह का समर्थन किया था | दोनों बुजुर्ग पति – पत्नी अपने इस बेटे की ख़ुशी के खातिर उसके अंतरजातीय विवाह को जायज ठहरा रहे थे | लेकिन पंचायत इसका विरोध कर रही थी | आखिरकार पंचायत ने इस बुजुर्ग दंपति को घर में 5 साल तक कैद रखने की सजा सुनाई | उधर गांव में रहने और पंचायत के फरमान को स्वीकार करने के लिए इस बेटे ने हामी भर दी | उसने पंचायत के निर्देश का पालन करते हुए अपने ही माता पिता को घर के एक कमरे में बंद कर दिया | इतना ही नहीं बुजुर्ग दंपति को उसने कभी भरपेट खाना भी नहीं दिया |

यही नहीं माता – पिता को कैद रखने की जानकारी ना तो उसने अपने नाते रिश्तेदारों को दी और ना ही घर के किसी अन्य परिजन को | बताया जाता है कि उसने माता – पिता के तीर्थ यात्रा में जाने की बात कह कर सभी को गुमराह किया | उधर बीते पांच साल से एक अंधेरे कमरे में जीवन काट रहे पिता को पैरालिसिस हो गया, जबकि उसकी मां की हालत भी दयनीय हो गई | वो अब जीवन की अंतिम सांसे गिन रही थी | उधर पीड़ित बुजुर्ग दंपति की बेटी ने लगातार अपने मां-बाप की पूछताछ की | लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला | हाल ही में किसी शख्स ने इस बेटी को उसके माता – पिता की स्थिति से अवगत कराया | इस बेटी ने पुलिस की सहायता से अपने माता – पिता को अपने भाई के चंगुल से मुक्त कराया है |

ये भी पढ़े : ड्रग्स केस : NCB की छापेमार कार्रवाई, बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर मारा छापा, ड्रग्स और कैश बरामद

जानकारी के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग का नाम बालीडीह थाना क्षेत्र निवासी शंभू महतो बताया जा रहा है | वे बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर्ड होकर अपने गांव पहुंचे थे | पीड़ित शंभू महतो के इस गांव में चार बेटे निवासरत है | जबकि एक बेटी की शादी पड़ोसी गांव में हुई है | बताया जाता है कि वर्ष 2014 में शंभू महतो के छोटे बेटे अनु कुमार ने गांव में ही अंतरजातीय विवाह कर लिया था | लेकिन इस विवाह का समाज के अलावा स्थानीय पंचायत ने विरोध किया | मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बालीडीह में पंचायत बुलानी पड़ी | इस पंचायत में पंच – सरपंच, मुखिया और समाज के कई प्रभावशील लोग पहुंचे थे | इस पंचायत में अंतरजातीय विवाह करने वाले अनु कुमार और उसके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया गया |

पंचायत ने यह भी फैसला सुनाया कि इस परिवार से संबंध रखेगा, उसका भी सामाजिक बहिष्कार कर दिया जायेगा | भरी पंचायत में शम्भू महतो ने अपने बेटे अनु कुमार का साथ देते हुए उसके अंतरजातीय विवाह का समर्थन किया | उधर पंचायत के फरमान के बाद बुजुर्ग दंपति के तीनों बेटों ने सामाजिक बहिष्कार के डर से पंचायत में ही उनसे नाता तोड़ लिया | जबकि बुजुर्ग दंपति ने अपने छोटे बेटे अनु कुमार के साथ उसके घर चले गए | बताया गया है कि कुछ दिन तक तो अनु कुमार ने अपने माता – पिता की अच्छी तरह देखभाल की | लेकिन बाद में सामाजिक बहिष्कार वापिस लेने को लेकर पंचायत के चक्कर काटने लगा | उसने दोबारा पंचायत बुलाने की मांग की | इस बार पंचायत ने अनु कुमार का सामाजिक बहिष्कार ख़त्म करने का फैसला लिया लेकिन उसके माता – पिता को पांच साल तक कैद में रखने की सजा सुना दी | पंचायत के इस फैसले को स्वीकार कर अनु कुमार ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को एक कमरे में बंद कर दिया |

ये भी पढ़े :यौन शोषण का विरोध करने पर नाबालिग को जिंदा जलाया, बचाने गए पिता भी झुलसे, विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

इस कमरे में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था | उसने भरपेट खाना भी अपने माता – पिता को नहीं दिया | इस बीच इसी कमरे में बुजुर्ग शंभू महतो को पैरालिसिस हो गया | बेटे ने ना तो उसका इलाज कराया और ना ही उसके स्वास्थ की सुध ली | उधर बेटे की कैद में वृद्ध मां की भी तबियत खराब हो गई | उधर गांव के किसी शख्स ने इस बुजुर्ग दंपति की बेटी बीना कुमारी को उसके माता – पिता की हकीकत बताई | बेटी फ़ौरन उनसे मिलने घर पहुंच गई | उसने यहां पर अपने मां-बाप की ऐसी हालत देखी तो पुलिस को सूचित किया |

बालीडीह थाने के प्रभारी विनोद कुमार फ़ौरन उस घर पहुंचे | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति को कमरे से आजाद कराया | थाना प्रभारी विनोद कुमार ने न्यूज़ टुडे को बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है | उन्होंने कहा कि पंचायत का फैसला मायने नहीं रखता है | यदि पंचायत का कोई दबाव था, तो बेटे को पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी | फ़िलहाल पंचायत पदाधिकारयों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे है |