‘कलियुग की द्रौपदी’, ब्रेकअप के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच छिड़ी जंग , मोबाइल डीपी पर एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर लगाकर कलियुग की द्रौपदी का स्लोगन लिखना पड़ा भारी , प्रेमी को हवालात की सैर कराकर ही मानी पूर्व प्रेमिका , पढ़े दिलचस्प खबर

0
15

राजकोट / आमतौर पर मौजूदा दौर के प्रेमी-प्रेमिका सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों को लेकर काफी जागरूक और सक्रिय नजर आते है | पल पल बदलते उनके स्टेटस जहां प्यार मोहब्बत का इजहार करने में काफी है वही सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता भी एक दूसरे को प्रभावित करने में काफी कारगर रहती है | लेकिन जब तक प्यार का खुमार सिर चढ़कर बोलता है , तब तक ही | एक बार प्यार का भूत उतरा तो प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे की गले की फ़ांस भी बन जाते है | ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब आपसी नोकझोक के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच फूट पड़ गई | एक दूसरे से तिलमिलाए प्रेमी-प्रेमिका ने ब्रेकअप का वादा भी किया | लेकिन दोनों ने मन ही मन एक दूसरे को सबक सिखाने की ठान ली थी | इस बीच प्रेमी की एक हरकत ने प्रेमिका को मोर्चा खोलने का मौका दे ही दिया |

दरअसल इस प्रेमी ने खुन्नस खाकर अपनी प्रेमिका की एक खूबसूरत तस्वीर अपनी सोशल मीडिया स्टेटस वाली डीपी में लगाई | लेकिन इस बार उसने प्रेमिका की शान में कसीदे ना गढ़ते हुए ऐसा तंज कसा की प्रेमिका के मन में सबक सिखाने की ललकार उफान मारने लगी | मामला ही कुछ ऐसा था | दरअसल उसके पूर्व प्रेमी ने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ जो इबारत लिखी थी , वो वाकई चुभने वाली थी | प्रेमी ने लिखा था “कलयुग की द्रौपदी” | प्रेमिका ने इस इबारत को पढ़ने के बाद सीधे थाने का रुख किया | फिर प्रेमी को हवालात पहुंचाने के बाद ही उसने दम लिया |    

मामला गुजरात के राजकोट का है | हैरान कर देने वाले इस मामले में एक शख्स ने ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फोटो पर कलियुग की द्रौपदी लिखकर मोबाइल पर डिस्प्ले पिक्चर  लगा दी | इस डीपी को देखकर कई लोगों ने तंज कसा और अपनी अपनी राय जाहिर की | उधर जब प्रेमिका के कानों में इस तंज की गूंज सुनाई दी तो उसका पारा चढ़ गया | डीपी देखने के बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी को हवालात में देखने की कसम खाई | इस कसम को पूरा करने के लिए उसने सीधे थाने और पुलिस के आला अफसरों के दफ्तरों का रुख किया |  भड़की प्रेमिका ने सबूतों में प्रेमी द्वारा भेजे जाने वाले कई व्हाट्सएप मैसेज और फोटो भी दिए | इनमे गंदे कमेंट्स किए गए थे | प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी  को गिरफ्तार कर लिया है |   

प्रेमिका के मुताबिक आरोपी हितेश ब्रेकअप के बाद भी उसे परेशान करता था |  उसने बताया कि वह आए दिन उसे व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज और फोटो भेजता था | उसने कहा कि वो हितेष से कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी | पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डीपी पर उसने कलियुग की द्रौपदी लिखकर उसे बदनाम किया है | उधर प्रेमी ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने प्रेमिका की हरकतों को देखकर यह स्लोगन लिखा था | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |