महाराज के संवेदनशीलता के चर्चे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस कर्मी की ड्रेसिंग खुद की , काफिले में शामिल पुलिस कर्मी हुआ हादसे का शिकार , गाड़ी से सीधे सड़क पर गिरने से हुआ जख्मी , काफिला रोक सिंधिया ने खुद की घायल की मरहम-पट्टी, देखे वीडियों

0
5

भोपाल / बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की संवेदनशीलता राजनैतिक गलियारों में चर्चा में है| दरअसल आज उन्होंने एक घायल पुलिसकर्मी की मरहम पट्टी की | फिर पीठ ठोक कर उसकी हौसला अफजाई भी की | सड़क पर सिंधिया को ड्रेसिंग करते देख कुछ लोगों ने वीडियों बना लिया| अब यह वीडियों सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है |

दरअसल, भोपाल पहुंचे सिंधिया ने अपने काफिले के साथ चल रहे पुलिस कर्मी को घायल अवस्था में देखा | यह पुलिस कर्मी हादसे का शिकार हुआ था | अचानक काफिला रुकवाकर भाजपा नेता सिंधिया ने इस कर्मी का खुद प्राथमिक उपचार किया | सड़क पर गिरने से पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में चोट लगी थी । सिंधिया ने उसकी चोट पर अपना रुमाल लगाया, पानी पिलाया और हाल-चाल पूछा। सिंधिया ने पुलिसकर्मी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह मजबूत आदमी है। घायल कर्मी के चेहरे पर संतोष का भाव देखने के बाद सिंधिया आगे की ओर बढ़ गए |