मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल ,ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दूरिया बनाने के दिए संकेत ? मुंबई के बाद भोपाल में घमासान के आसार जल्द 

0
7

भोपाल | महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी कांग्रेस शिवसेना और NCP के बीच चल रही रस्साकसी के बीच बड़ी खबर मध्यप्रदेश से आ रही है | यहाँ कांग्रेस के भीतर युद्ध के हालात बन गए है | बताया जाता है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तलवारे खिंच गई है | खबर यह भी है कि लंबे समय से कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बगावती तेवर अपना सकते है | उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले भी लगाई जा रही है | इसकी पुष्टि उस ताजा ट्वीट से हो रही है ,जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट में दिखाई दे रहा है |  सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था । अब उन्होंने इसे हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा है ।   

सिंधिया ने आज को अपने एक सोशल नेटवर्क साईट ट्विटर से कांग्रेसी परिचय हटा दिया और नय अपडेट कर खुद को सिर्फ जन सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है । हालांकि मिली जानकरी के अनुसार सिंधिया ने अभी लग सभी अटकलों को खारिज कर दिया है । सिंधिया ने कहा कि मैंने अपने अकाउंट में करीब एक महीने पहले परिवर्तन किया था । ऐसा मैंने लोगों की सलाह लेकर किया है । एकाउंट छोटा करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में भारी उलट फेर के संकेत नजर आ रहे है जिसको सिंधिया ने निराधार बताया है । इससे पहले भी सिंधिया की नाराजगी और उनके समर्थन में कार्याकर्ताओं के इस्तीफे की धमकी के बीच सीएम कमलनाथ खुद सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली भी गए थे । मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि ‘सब कुछ ठीक’ है ।