जैसी करनी वैसी भरनी, शिकारी ने जैसे ही किया चिड़िया का शिकार,फिर हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले- फैसला ऑन द स्पॉट,देखे वायरल वीडियो 

0
6

वायरल डेस्क \ यह तो हम सभी जानते हैं कि हम जैसा कर्म करेंगे हमें वैसा ही फल भी मिलेगा |  यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |  दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिकारी चिड़िया का शिकार कर रहा है, लेकिन शिकार करने के बाद उस शिकारी के  साथ जो हुआ, वह देखकर आप भी यही कहेंगे कि बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है |  यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है | इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अफसर सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है |  इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘कर्मा’ |  इस वीडियो को आप देखिए कैसे एक शिकारी बंदूक लेकर हवा में उड़ते पक्षी का शिकार कर रहे हैं |  शिकारी जैसे ही उस चिड़िया पर निशाना लगाकर बंदूक चलाता है |  चिड़िया घयल हो जाती है |

 लेकिन, फिर अचानक वह चिड़िया गिरते हुए उसी शिकारी पर आ गिरती है और चिड़िया सीधे उसकी आंखों से आकर टकरा जाती है | वीडियो को अबतक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं |  इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स शिकारी को जमकर फटकार रहे हैं |  वीडियो पर लोग कमेंट कर के   इस वीडियो को देखकर सीख लेने की बात कह रहे हैं |  एक यूजर ने कहा- ‘कर्मों का फल मिल गया.’ दूसरे ने कहा- फैसला ऑन द स्पॉट |  वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ‘एक बेजुबान की जान लेते हुए शर्म नहीं आई.’

ये भी पढ़े : मंत्री जी की मस्ती का अलग अंदाज, रास्ते में रुककर पीने लगे ताड़ी, इसके औषधीय गुण भी बताये, देखे वीडियो