कोल्हापुर / शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गोलगप्पे वालों की बहार है | सड़कों और नुक्कड़ों से लेकर गली कुंचो तक ठेले लगाए कई दुकानदार गोलगप्पे बेचते नजर आते है | कही गोलगप्पे और पानीपूरी तो कही गुपचुप के नाम से मशहूर इस हल्की पुल्की डिश का नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी न आ जाता है। लेकिन आप गोलगप्पा खाने से पहले दुकानदार से एक बार पानी की पूछ परख जरूर कर लीजिएगा। दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक गोलगप्पे खिलाने वाले दुकानदार को उस वक़्त रंगे हाथों पकड़ा गया है जब वो मसाले वाले पानी में शौचालय का पानी मिला रहा था। उसकी इस हरकत को देखकर लोग हैरत में पड़ गए |
जब लोगों ने इस दुकानदार से पूछताछ की तो उसने एक राज उगला | ये राज कितना सही है, ये तो वही जानता है | लेकिन इस रहस्य पर से पर्दा हटने के बाद लोग हैरत में है | मसाले में शौचालय का पानी मिलाने से उसका जायका और बढ़ जाता है | इस गंदे पानी की खुशबु – बदबू कई लोगों को इतनी पसंद आती है कि वे गोलगप्पों को पेट भर कर खाते है |
बताया जाता है कि इस दुकानदार के यहाँ दिन रात गोलगप्पे खाने वालों का ताँता लगा रहता था | यह गोलगप्पे वाला अपने खास स्वाद के लिए शहर भर में प्रसिद्ध था। आमतौर पर कोल्हापुर की रणकला झील के पास लगने वाले उसके ठेले के चारों ओर गोलगप्पे के शौंकीनों का जमावड़ा उसके टेस्ट की तारीफ किये बगैर नहीं रहता था |
बताया जाता है कि मसाले में शौचालय के पानी मिलाने की जानकारी लगने के बाद किसी शख्स ने हकीकत बयां करने के लिए उसे कैमरे में कैद किया था | फिर उसने इसे अपने दोस्तों तक पहुँचाया | स्थानीय लोगों को जब यह नजारा देखने को मिला तो उनका चेहरा मारे गुस्से के लाल – पीला होने लगा | इस दुकान में पानीपूरी का स्वाद लेने वाले अब छी छी करते नजर आ रहे है |
फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस खबर से लोगों को गोलगप्पे के पानी को लेकर बेचैनी हो रही है | ये और बात है कि इस तरह की हरकत हर कोई दुकानदार नहीं करता | फ़िलहाल गोलगप्पे के शौंकीनों ने इस घटना के खुलासे के बाद इस दुकानदार के खाने-पीने के सामान समेत उसके ठेले को तोड़कर फेंक दिया।