रायपुर। रायपुर के मौदहापारा थाना में मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टर की एक फल व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। मामला दो दिन पहले का है जहां एक जुनियर डॉक्टर द्वारा फर व्यापारी से मामूली झडप हुई। झडप के बाद जुनियर डॉक्टर और व्यापारी के बीच हाथापाई भी हुई। जिसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की गई है। वहीं जुनियर डॉक्टर पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। फलहाल अभी तक गिरफ्तारी नहीें हुई है।
जानकारी के अनुसार मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टर अविनाश उर्फ कबीर सिंह और फल कारोबारी के साथ मारपीट की है।
जूनियर डॉक्टर अविनाश उर्फ कबीर सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते झड़प की और फल कारोबारी रमनदीप पर हमला कर दिया, कारोबारी रमनदीप को सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। रमनदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।