आंबेडकर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर बैठे हड़ताल पर, जेल प्रहरी को टर्मिनेट करने और सुरक्षा की मांग पर अड़े, इमरजेंसी सेवा भी ठप करने की दी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

0
7

रायपुर। कल 22 फरवरी को अंबेडकर अस्पताल में टे​क्नीशियन से जेल प्रहरी द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर आज लगभग 100 जुनियर डॉक्टरो ने आज ओपीडी और जनरल ड्यूटी नहीं करने का ऐलान किया है, साथ ही यह भी जुनियर डॉक्टरों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर बड़ा एक्शन नहीं लिया गया तो जूनियर डॉक्टर कल से इमरजेंसी ड्यूटी भी नहीं करेंगे।

बता दे कि आम्बेडकर अस्पताल में कल जेल प्रहरी द्वारा सोमवार को डाक्टरों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसके विरोध में जूनियर डाक्टर मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हैं। इस बीच अस्पताल में सेवाएं दे रहे करीब 100 से अधिक जूनियर डाक्टर मेडिकल कालेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह से नारेबाजी की जा रही है। वे आरोपित जवान को टर्मिनेट करने और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आम्बेडकर अस्पताल में पीजी के करीब 200 से अधिक डॉक्टर कार्यरत हैं, जो सहायक के रूप में कार्य करते हैं। हड़ताल की वजह से रेडियोलाजी विभाग के सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य कई जांच प्रभावित हो रही है। साथ ही अस्पताल में अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित होनी शुरू हाे चुकी है।

पूरा मामला पढ़े…अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर जेल प्रहरी ने टेक्नीशियन को जड़ा तमाचा, उपचार के नाम पर घंटों घुमाए जाने से था परेशान , गुस्साएं डाक्टरों ने अस्पताल पुलिस चौकी का किया घेराव, देखे वीडियों…

यह है मामला :-

दंतेवाड़ा में पदस्थ जेल प्रहरी एक कैदी की जांच कराने के लिए उसे सोमवार को आम्बेडकर अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां दोपहर तक जांच न होने से नाराज जवान डॉक्टरों से मारपीट करने लगा। इस बीच उसने वीडियो बनाते डॉक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया। आक्रोशित डॉक्टरों ने सोमवार को काम बंद कर डीन कार्यालय का घेराव किया था। इधर, प्रबंधन ने भी जेल प्रहरी पर एफआइआर के लिए पुलिस को पत्र लिखा था। शिकायत के बाद आरोपित जेल प्रहरी को मौदहापारा थाना ले जाया गया। जेल प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले की जांच का आदेश दिया है।