AIIMS हॉस्टल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान, कोरोना के खौफ से बिगड़ा दिमागी संतुलन ? जांच में जुटी पुलिस  

0
10

नई दिल्ली / दिल्ली एम्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे एक मेडिकल स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली | पुलिस के मुताबिक एम्स के हॉस्टल नंबर 19 के छत से कूदकर इस डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली | उसकी पहचान डॉ. विकास के रूप में हुई है | बताया जाता है कि 24 वर्षीय विकास बेंगलुरु के रहने वाले थे | 

पुलिस ने मौके से घायल विकास को अस्पताल में दाखिल कराया | जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | | हादसे की सूचना मिलते ही विकास को ट्रामा सेंटर ले जाया गया |  जख्मी विकास को बचाने की डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका |  

बताया जाता है कि विकास एम्स में 2018 बैच के द्वितीय वर्ष के छात्र थे | एम्स प्रशासन के मुताबिक बैंगलुरु के रहने वाले विकास कुछ मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे |  एम्स के मुताबिक मनो चिकित्सा विभाग में एक मरीज के तौर पर उनका इलाज चल रहा था | एम्स प्रशासन ने घटना की सूचना विकास के परिजनों को दे दी है | पुलिस तफ्तीश में ये सामने आया है कि मनो चिकित्सा विभाग में भर्ती विकास ने अपने वार्ड से एक घंटे की छुट्टी ली थी | इसके बाद वे हॉस्टल के छत पर गए और वहां से कूदकर जान दे दी | उधर विकास के दोस्तों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और मरीजों की मौत के अलावा अस्पताल में मरीजों की हालत देखकर विकास कुछ दिनों से विचलित हो गए थे |

अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विकास किस दिक्कत की वजह से परेशान रहते थे | इसके अलावा आखिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत क्यों पड़ी? फ़िलहाल पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है |