वायरल डेस्क / पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है उसके बीच तमाम बातें होती हैं कभी मीठी कभी खट्टी, कभी नोंक-झोंक भी होती है तो कभी तकरार भी, कभी ये तकरार इतनी बढ़ जाती है कि आपको लगता है कि इससे कैसे बचा जाए कभी ऐसा भी लगता है कि जब पत्नी गुस्से में हो तो आपके कान बंद हो जाएं, शायद इसी को देखते हुए एक शख्स ने ये कर दिखाया है | वीडियो में हर्ष गोयनका ने एक जुगाड़ बताया है, जी हां वो शख्स अपने कान बंद कर लेता है वो भी बिना हाथ लगाए। जिसके सहारे आप अपनी पत्नी की किच-किच से बच सकते है | इस वीडियो देखकर आप भी मान ही जाएंगे कि दुनिया का हर पति अपनी पत्नी से डरता है |
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों के द्धारा खासा पसंद किया जा रहा है इस वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका जो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं उन्होंने शेयर किया है। इस वीडियो देखकर आप भी मानेंगे कि दुनिया का हर शख्स कहीं ना कहीं अपनी पत्नी से खौफ खाता है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अजीबोगरीब तरीके से अपने कान बंद करता है | जिसे देख हर कोई हैरान है |
ये भी पढ़े : एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने टीवी पर आ रही हैं बोल्ड बहू ‘प्रतिज्ञा’, मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू, प्रयागराज में होगी शूटिंग
हर्ष गोयनका ने कैप्शन लिखा कि ‘मैं सीख रहा हूं…खाने के बाद अपनी पत्नी से बात करने के लिए।’ वीडियो के साथ लिखा है, दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स। लोग वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं और फनी बातें लिख रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘सर आज आपको भूखा ही सोना पड़ेगा’ वहीं एक शख्स ने लिखा- ‘लगता है आपकी पत्नी ट्विटर यूज नहीं करतीं।’