Site icon News Today Chhattisgarh

न्यायधानी से शुरू हुई हवाई सेवा, दो फ्लाइट का होगा संचालन, दिल्ली से बिलासपुर आने वाली दोनो फ्लाइट्स की सीट हुई फूल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के लिए सोमवार 1 मार्च 2021 का दिन ऐतिहासिक दिवस बनने जा रहा है। ये इसलिए कि बिलासपुर में लंबे अरसे से चल रहे हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग चली आ रही थी। जिसकी शुरुआत आज से जिले के चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मुख्य अतिथि में करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विमामन मंत्री हरदीप सिंह पूरी करेंगे।

इसी तरह बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव समेत जिलेभर के विधायक व महापौर रामशरण यादव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हालाकि बिलासपुर एयरपोर्ट से एलायंस एअर की दो फ़्लाइट दिल्ली से जबलपुर होते हुए बिलासपुर और दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए बिलासपुर को आएगी। ठीक इसी तरह ये फ्लाइट ट्रांजिट होते हुए बिलासपुर से दिल्ली को वापस जाएगी। इस बड़ी सौगात के मिलने और हवाई सेवा की सुविधा प्रारंभ होने से बिलासपुर वासियों में खासा उत्साह की लहर लौड़ उठी है।

दरअसल बिलासपुर हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति ने 277 दिनों का अखंड धरना आंदोलन जारी रखकर हवाई सेवा प्रारम्भ करने की मांग की थी, जिसका हवाई सेवा शुरू होने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रही है और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के डायरेक्शन के बिना बिलासपुर में हवाई सेवा फिलहाल शुरू होना असंभव था। लेकिन बिलासपुर की हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति और हाईकोर्ट के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आज एक मार्च 2021 दिन सोमवार से यात्रियों को उड़ान भरने की सुविधा मिलने जा रही है। दिल्ली से बिलासपुर आने वाली दोनो फ्लाइट्स की सीट फूल है।

Exit mobile version