पाकुड़ में भारी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद, जलजमाव बढ़ा संकट
पाकुड़ जिले में इस साल समय पर हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले थे, लेकिन अब लगातार हो रही भारी बारिश ने उनकी खुशी को चिंता में बदल दिया है। भारी बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है, जिससे सदर प्रखंड के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। हजारों किसान अपनी धान की फसल के बर्बाद होने को लेकर परेशान हैं।
सदर प्रखंड के संग्रामपुर, गुलदाहा, इलामी, रामचंद्रपुर, जमशेरपुर, भवानीपुर, फरसा, नवादा, चेंगाडांगा, रणडांगा, बेलडांगा, नसीपुर और झिकरहट्टी सहित कई गांवों में पानी भर गया है। किसान बताते हैं कि पहले समय पर बारिश होने से उम्मीद थी कि इस साल पैदावार अच्छी होगी, लेकिन भारी बारिश ने सबकुछ प्रभावित कर दिया है। जल निकासी की समस्या के कारण पानी सड़कों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।
कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी मोहम्मद समीम ने बताया कि अभी तक हुए सर्वेक्षण में करीब एक हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की फसल जलभराव के कारण बर्बाद हो चुकी है। विभाग किसानों को बीमा लाभ दिलाने के प्रयास में लगा है। वहीं, किसानों ने शासन-प्रशासन से जल निकासी के लिए स्थायी समाधान और सहायता की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।
