समाचार प्रकाशित करने को लेकर पत्रकार को मिली धमकी , मामले मे FIR दर्ज , सुकमा में पत्रकार सुरक्षित नहीं , प्रेस क्लब में बैठक कर पत्रकारों ने जताया रोष  

0
8

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – सुकमा से Inh व छत्तीसगढ़ पेपर के संवाददाता अमन कुमार भदौरिया को खबरें प्रकाशित करने को लेकर धमकी मिली है । नगर पंचायत दोरनापाल 14 नम्बर वार्ड पार्षद के चुनाव दौरान ग्राम पंचायत पुनपल्ली सरपंच मिडियम जोगा द्वारा सार्वजनिक तौर पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौच व मार-पीट की धमकी व देख लेने की धमकी दिया गया । पुलिस कार्यवाही करने की बात कहने पर पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता है ऐसा कहते हुए हाथा-पाई का प्रयास किया गया । इसका FIR दोरनापाल में पत्रकार साथियों द्वारा करा दिया गया है । अपने शिकायत में अमन भदौरिया ने कहा है कि अगर भविष्य मे मेरे साथ किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी होनी है तो उनका जिम्मेदार धमकी देने वाले की होगी । 

दोरनापाल में पत्रकार साथी को मिले धमकी को लेकर आज सुकमा प्रेस क्लब में पत्रकार संघ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों व संघ पदाधिकारीयों ने बैठक कर अपना रोष व्यक्त किया है । यहाँ पत्रकार साथियों ने सुकमा जिले में पत्रकार पर दबे ज़बान खिलाफत पर बात करने वालों तथा खुले आम धमकी देने वालों को सबक सिखाने को लेकर चर्चा करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।