Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट से जोगी परिवार की दावेदारी खत्म , पूर्व विधायक अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र भी रद्द , उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी भिड़ंत के आसार ,जोगी कांग्रेस के नए उम्मीदवार का इंतजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पारिवारिक और परंपरागत मरवाही विधानसभा सीट से इस परिवार की दावेदारी पूरी तरह से खत्म हो गई है | राज्य सरकार की छानबीन समिति ने पहले स्वर्गीय अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द किया था | अब उपचुनाव के पूर्व उनकी बहू ऋचा जोगी और पुत्र अमित जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है | इससे साफ है कि आदिवासियों के लिए आरक्षित इस सीट पर जोगी कांग्रेस को किसी नए प्रत्याशी को मैदान में उतारना होगा | हालांकि जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही विधानसभा उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने वाले अमित जोगी ने अपने जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | फ़िलहाल तस्वीरें साफ़ है ,अब अमित जोगी मरवाही से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को जैसे ही छानबीन समिति के अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की खबर आई , वैसे ही राजनैतिक गलियारों में गहमा-गहमी शुरू हो गई | बताया गया कि जाति प्रमाण पत्र रद्द होने के साथ ही उनका नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है। इससे पूर्व ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द किया गया था |

फ़िलहाल मरवाही विधानसभा सीट पर जोगी कांग्रेस ने ना तो किसी उम्मदीवार को अपना समर्थन देने का एलान किया है और ना ही किसी उम्मीदवार का एलान | हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव केनामांकन दाखिल के बाद कहा था कि मरवाही में कितने कोणीय मुकाबला होगा, यह स्कूटनी के बात ही तय होगा, लेकिन स्कूटनी के पहले ही सारीपिक्चर स्पष्ट हो चुकी है। माना जा रहा है कि अब मरवाही में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होना तय है।

मरवाही विधानसभा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। अमित जोगी ने इसी आधार पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन छानबीन समिति ने स्पष्टकर दिया है कि अमित जोगी आदिवासी नहीं है।    

Exit mobile version