Saturday, October 5, 2024
HomeJOBSटीचर्स के पदों पर निकली नौकरियां

टीचर्स के पदों पर निकली नौकरियां

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने PGT, TGT, PGT और अन्य 3552 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें | 

पदों का विवरण

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर के  पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें ये पद शामिल हैं | 

1. PGT Teacher

2.Physical Education Teacher    

3.Domestic Science Teacher

4. Music Teacher

5.Drawing Teacher    

6.TGT Computer Science

7. Librarian

8.TGT Special Education Teacher    

क्या है योग्यता

सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. वहीं प्राइमरी टीचर/ स्पेशल एजुकेशन टीचर उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो | साथ ही एलीमेंटरी टीचर एजुकेशन, जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में दो साल का डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट और CBSE से योग्य CTET होना चाहिए | उम्मीदवार ने  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो | साथ ही B.Ed. किया हो | 

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये और SC/ ST/ PH/ एक्स सर्विमैन कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है.

कैसे करना है आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को dsssbonline.nic.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी. अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा.

क्या है जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख- 24 जनवरी 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 फरवरी 2020

आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख-  23 फरवरी 2020

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img