Site icon News Today Chhattisgarh

बिना परीक्षा भारतीय रेलवे में मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू, इतनी होगी सैलरी

रतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबरी है. भारतीय रेलवे की कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुछ वैकेंसी निकली है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर तकनीकी सहायक के पदों के लिए लोगों की जरूरत है.

आरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर इस नौकरी से जुड़ी सभी अहम जानकारियां शेयर की गई है. नोटिफिकेशन में मांगी जानकारी के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए सात लोगों की जरूरत है. वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए सात वैकेंसी उपलब्ध हैं. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लेना चाहिए.

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 30 साल तो वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए 25 साल के अभ्यार्थी इसके लिए एलिजेबल माने जाएंगे. यहां ध्यान देने योग्ग बात यह है कि दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 मई, 2022 को 25 या 30 होना जरूरी है.

इतनी होगी सैलरी
अगर सैलरी की बात करें तो सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा. वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही गई है.

इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी
भले ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए कोई एग्जाम ना हो, लेकिन कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. इन दस्तावेजों को लेकर ही इंटरव्यू देने के लिए उम्मीदवार जा सकते हैं. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी. (सिविल) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 60% अंको के साथ होने चाहिए. इसके साथ ही दो साल का काम का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है.

इंटरव्यू के जरिए मिलेगी नौकरी
इंटरव्यू के लिए यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर (यूटी) पिन 180011 में आयोजित किया जाएगा.

Exit mobile version