JOB NEWS : सुनहरा मौका, DRDO ने 150 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

0
8

भारत सरकार ने डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन(Defence research and development organization ) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है। जारी नोटिफिकेशन में 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी तक DRDO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है।

ज़रूरी तारीखे(Important Dates )

आवेदन करने की शरुआत तिथि -24 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि -7 फरवरी 2022

कुल पदों की संख्या(total post ) -150

योग्यता (Qualification )

ग्रेजुएट अप्रेंटिस

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक या बीकॉम या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए।

टेक्निशियन अप्रेंटिस या डिप्लोमा अप्रेंटिस
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए।

ट्रेड अप्रेंटिस
सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। हालांकि, ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं, जिन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर ली है।

आयु सीमा(Age limit )

आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया (selection process )

उम्मीदवार ग्रेजुएट(graduate ), डिप्लोमा(diploma ) और आईटीआई(iti ) तीनों ही लेवल के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शैक्षणिक योग्यता के अंकों, रिटन एग्जाम(exam ) और इंटरव्यू(interview ) के आधार पर की जाएगी।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड(stipend )

ग्रेजुएट अप्रेंटिस(Graduate aprentice ) : 9 हजार रुपये प्रतिमाह।
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस(Technician aprentice ) : 8 हजार रुपए प्रतिमाह।
ट्रेड (आईटीआई) अप्रेंटिस(Trade aprentice )

कैसे करै आवेदन (How to apply )

स्टेप(step ) by स्टेप आपको अप्लाई(apply ) करना होगा

1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
2 -इसके बाद वेबसाइट(website ) की होम पेज पर What’s New के लिंक(link ) पर जाएं।
3 -अब DRDO GTRE Apprentice Degree / Diploma / ITI Trainee Recruitment 2022-23 के लिंक पर क्लिक(click ) करें।
4 -अगले पेज पर Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
5 – डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
6 -रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7 -Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।