Eastern Railway Apprentice / ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पदों की संख्या
अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें फिल्टर, वेल्डर, पेंटर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी.
क्या है योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं पास की हो वह इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए.
आवेदन की तारीख
जनरल और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 100 रुपये और SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है. उम्मीदवार डेबिट, क्रेडिट और नेट बैकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं.
क्या है जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 6 मार्च 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 अप्रैल 2020
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. वहीं नियुक्ति कोलकाता (वेस्ट बंगाल) में होगी.