JOB: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

0
8

CISF अर्थात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल/फायरमैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन सीआईएसएफ की वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया गया है. इसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

नोटिस के अनुसार, सीआईएसएफ कांस्टेबल/फायरमैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से ही जारी है. वहीँ आवेदन 4 मार्च 2022 तक होगा. सीआईएसएफ की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कांस्टेबल/फायरमैन की कुल 1149 वैकेंसी है.

ऐसे करें अप्लाई
  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cisfrectt.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर दिए NOTICE BOARD ऑप्शन पर जाएं.
  3. इसमें Application portal for Constable-Fire 2021 के लिंक पर जाना होगा.
  4. अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता

सीआईएसएफ में कांस्टेबल/फायरमैन पद के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा

सीआईएसएफ में कांस्टेबल/फायरमैन पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

सीआईएसएफ में कांस्टेबल/फायरमैन पद पर भर्ती होने के बाद हर महीने 21700 से लेकर 69100 रुपये सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सीआईएसएफ में कांस्टेबल/फायरमैन पद के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा कर सकते हैं.विज्ञापन

क्या होगा सेलेक्शन प्रोसेस

सीआईएसएफ में कांस्टेबल/फायरमैन पद पर भर्ती लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया के बाद होगी.