Political Murder : जुमे की नमाज के लिए मस्जिद जाते वक्त झामुमो नेता की हत्या , गढ़वा में तनाव का माहौल

0
15

झारखंड : झारखंड में झामुमो के नेता अयूब मंसूरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी|अयूब मंसूरी को दो गोलियां लगीं है|फायरिंग की आवाज सुनकर लोग उस ओर दौड़े तो देखा कि अयूब मंसूरी खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे|स्थानीय लोगो ने उन्हें गढ़वा के सदर अस्पताल ले गए,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई|

बताया जाता है कि अयूब मंसूरी मस्जिद की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाये बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी|लोगो ने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव की दुश्मनी निकली गई है |दरअसल,अयूब मंसूरी चिनिया पंचायत की मुखिया सबेरा बीवी के पति है ,और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सेंट्रल कमेटी के मेंबर भी थे|

हालांकि, इस संबंध में अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है|प्रदेश के झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है|वही झारखंड सरकार के मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर ने अयूब मंसूरी की हत्या पर दुख जताते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है|

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है|फिलहाल पुलिस आरोपियों की तफ्शीस में जुटी है ,जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी|