होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 3 युवती समेत 6 लोग गिरफ्तार 

0
12

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है | यहां तुमगांव स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था | तुमगांव पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित इस होटल में रेड मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है | पुलिस ने मौके से कई सेक्स वर्कर्स को हिरासत में लिया है |  

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी  कि भोरिंग रोड एनएच 53 के ओवरब्रिज के करीब बने होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा  है |  जिसके बाद पुलिस ने इस बात की तस्दीक की और खबर पक्की होने पर  रेड मारी | छापेमारी के दौरान 3 महिला और 3 युवक को गिरफ्तार किया है। सभी कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। तुमगांव पुलिस गिरफ्तार की गयी महिलाओं से पूछताछ कर रही है | पकड़ी गई महिलाओं में एक बिलासपुर और दो तुमगांव की ही रहने वाली है | पुलिस ने सभी के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा – 3,4,5,7 के तहत कार्रवाई की है |