होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दबिश दी तो इस हालत में मिली लड़कियां, चार युवतियां समेत छह गिरफ्तार

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड इलाके के एक होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है | छापा मारकर होटल में पुलिस ने जिस्मफरोशी कर रही चार युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां पश्चिम बंगाल की हैं। मामले में होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक होटल सांईराम में पिछले कई महीने से देहव्यापार संचालित हो रहा था। इसकी सूचना पर गंज पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा। सौदा होने के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा। मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। होटल के कमरों में आपत्तिजनक सामग्री और दवाइयां भी मिली हैं। होटल में सोशल साइट के जरिए ऑन डिमांड बाहर से लड़कियों को बुलाकर देहव्यापार कराया जा रहा था।सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी से पूछताछ जारी है |

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : रिलायंस जियो भारत में लेकर आ रहा है 5G सर्विस, 2021 में होगा लॉन्च, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान