होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा , ग्राहक बनकर अचानक पुलिस ने दी दबिश , आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक और युवतियां ,  मौके से 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार  

0
11

बास / हिसार जिले के बास में हांसी पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी कर वैश्यावृति के धंधे के भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं समेत चार लोगों को पकड़ा है।जानकारी के मुताबिक हांसी एसपी नीतिका गहलोत के दिशानिर्देशों पर नारनौंद में स्थित सैवन डेज होटल पर इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग की अगुवाई में टीम ने रेड मारी थी।

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि होटल सैवन डेज में वैश्यावृति का धंधा करवाया जाता था। इसी मुखाबिर के आधार पर पुलिस की टीम रेड मारने पहुंची थी।पुलिस की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था, जिसके बाद पुलिस की टीम को इशारा मिलते ही होटल में छापेमारी कर दी। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया।

होटल के एक कमरे में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले थे। युवतियों की पहचान पंजाब निवासी और कैथल निवासी के रुप में हुई है।वहीं पुलिस ने दो युवतियों समेत चार लोगों को मौके पर काबू किया है। पुलिस ने होटल मालिक की संलिप्तगी पाई है जिसके चलते होटल मालिक समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है