Jio ने पेश किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कम कीमत में रोजाना 1 GB डेटा और इतना कुछ

0
80

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई रिजार्ज प्लान्स ऑफर करता है. ये प्लान्स कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं. किसी में अनलिमिटे डेटा की सुविधा मिलती है तो किसी में अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा. यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब अपने लिए सबसे उपयुक्त प्लान चुन सकते हैं.

जियो के पोर्टफोलियों में आपको 22 दिनों से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान मिल जाएंगे. आज हम आपको जियो के ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स को कम कीमत में रोजाना 1 GB डेटा ऑफर करता है. इसके साथ ही इस प्लान में कई और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए आपको जियो के इस प्लान के बारे में बताते हैं.

22 दिनों की वैलिडिटी
हम जियो के जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 209 रुपये है. यह प्रीपेड प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह जियो का रोजाना रोजाना 1 GB डेटा ऑफर करने वाला सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में यूजर्स रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. रोजाना 1 GB डेटा के साथ इसमें यूजर्स को कुल 22 GB डेटा मिलता है.

साथ में मिलता है इनका सब्सक्रिप्शन
जियो के इस प्लान में यूजर्स को अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. ये सब्सक्रिप्शन प्लान की वैलिडिटी यानी की 22 दिनों तक वैलिड रहेगा. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम वैलिडिटी या कम कीमत वाला प्लान चाहते हैं. जियो के पोर्टफोलियो में आपको रोजाना 1 GB डेटा देने वाला एक और प्लान मिल जाएगा. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसकी कीमत 249 रुपये हैं. इस प्लान में भी यूजर को वे सभी बेनिफिट्स मिलते हैं, जो 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलते हैं.