Site icon News Today Chhattisgarh

JIO लेकर आया है एक खास प्री-पेड प्लान, अब 151 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 30GB अनलिमिटेड डाटा, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्लीसिनेमाहॉल बंद होने के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और वेब सीरीज देखने का चलन बढ़ा है। ऐसे में रोजाना मिलने वाला 2GB या फिर 3GB डाटा पर्याप्त नही होता है। ऐसे में Jio रेग्यूलर रिचार्ज के साथ ऐड ऑन पैक लेना बेहतर होता है। इस रिचार्ज पैक के साथ आपको कभी भी इंटरनेट खत्म होने की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। Jio का शुरुआती ऐड ऑन रिचार्ज पैक 151 रुपये में आता है। इस रिचार्ज पैक पर 30GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। 

30 दिनों के लिए मिलता है अनलिमिटेड 30GB डाटा 

151 रुपये के रिचार्ज पैक पर 30 दिनों की वैधता के साथ 30GB हाई-स्पीड 4G इंटरनेट अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जाता है। यह डाटा उस स्थिति में एक्टिव होता है, जब आपका डेली मिलने वाला डाटा खत्म हो जाता है। मतलब अगर आपको रेग्यूलर रिचार्ज पैक से डेली 3GB डाटा मिलता है, जब आप इस डेली 3GB डाटा का पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका 30GB डाटा पैक एक्टिव हो जाएगा। यह 30GB डाटा अनलिमिटेड पैक के साथ आता है। मतलब अपनी जरूरत के हिसाब से इस 30GB डाटा को चाहें, तो एक दिन में पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 30 दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह 30GB रोजाना के 3GB डाटा खत्म होने के बाद एक्टिव होता है। 

ये भी पढ़े : काम की खबर : रिलायंस जियो लाया 250 रुपए से कम में एक से बढ़कर एक प्लान, 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, जाने डिटेल्स

Exit mobile version