Jharkhand Politics: झारखण्ड में अभी भी सियासी संकट जारी, मुख्यमंत्री पर कार्यवाही का ब्यौरा लेकर दिल्ली पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, केंद्र को सौंप सकते हैं रिपोर्ट

0
11

रांची /रायपुर : झारखंड में सियासी संकट के बीच राज्य राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुंचे है | वो आज केंद्र को रिपोर्ट सौंप सकते हैं | झारखंड के राजनीतिक हालात को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में गर्मागर्मी हैं | मुख्यमंत्री सोरेन इसी हफ्ते बहुमत साबित करने में जुटे है | वहीं उन पर कार्यवाही को लेकर आज झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस केंद्र को रिपोर्ट सौंप सकते हैं | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर बरकरार संशय पर झारखंड राज्यपाल का ये दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है |

उधर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को कल एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 192 (1) के तहत जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 9-ए के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. ऐसी खबरें राजभवन के सूत्रों के हवाले से चल रही हैं. इससे राज्य में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गयी है और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार को अस्थिर करने के लिए राजनीतिक द्वेष को प्रोत्साहन मिल रहा है.

इसलिए वो राजभवन से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह कर रहे हैं | प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के मुताबिक, राज्यपाल ने उनसे कहा कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता के मसले पर निर्वाचन आयोग का पत्र राजभवन को मिला है. इस पत्र के कंटेंट पर वो विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे हैं और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

ये भी पढ़े:News Today Impact : आखिरकर झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन कुछ घंटे बाद दे सकते हैं इस्तीफा

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए रांची के अनगड़ा में अपने नाम 88 डिसमिल के क्षेत्रफल वाली पत्थर खदान लीज पर ली थी. एक मीडिया कर्मी की शिकायत के बाद भाजपा ने इसे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (लाभ का पद) और जन प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला बताते हुए राज्यपाल के पास शिकायत की थी.

राज्यपाल ने इस पर चुनाव आयोग से राय मांगी थी | आयोग ने शिकायतकर्ता और हेमंत सोरेन को नोटिस जारी कर इस मामले में उनसे जवाब मांगा था | दोनों के पक्ष सुनने के बाद चुनाव आयोग ने हफ्ते भर पहले  राजभवन को रिपोर्ट भेजकर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी | हालाँकि राजभवन ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में सात दिनों के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया है |