हजारीबाग: झारखंड में एक बार फिर दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. राज्य के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र अंतर्गत झुरझुरी गांव में रविवार (13 अप्रैल) की रात समय तनाव फैल गया. ये तनाव तब शुरू हुआ, जब यज्ञ की समाप्ति पर निकाले जा रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. घटना रात करीब 8 बजे मस्जिद के पास हुई, जब जुलूस गुजर रहा था.
बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अजीत कुमार बिमल ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद कुछ समय के लिए जीटी रोड पर जुलूस में शामिल लोगों ने रास्ता जाम कर दिया, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया. जुलूस आयोजकों का दावा है कि इस पत्थरबाजी में कई महिलाएं घायल हुई हैं. घटना की जांच जारी है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
IPL 2025: CSK ने चुना ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम में किया शामिल
वहीं हजारीबाग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “घटना में कोई फिलहाल हताहत नहीं हुआ है. स्थिति पूर्णत, नियंत्रण में है और आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. गलत जानकारी फैलाना असामाजिक तत्वों की चाल हो सकती है.”
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया, “एक धार्मिक यज्ञ चल रहा था, जिसमें मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान मस्जिद के पास 2 समुदायों में झड़प हुई, पत्थरबाजी हुई और कुछ लोगों ने सूखे घास के ढेर में आग भी लगा दी. वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.”
गौरतलब है कि झारखंड में 26 मार्च को राम नवमी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान भी दो समूहों के बीच झड़प और पत्थरबाजी और झड़प की खबरें सामने आई थीं. पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी बनाए हुए है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.