झांसी गैंगरेप: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में फंसे आरोपियों के खतरनाक थे मंसूबे, कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस के भी उड़े होश, तलाशी के दौरान मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियों

0
10

झांसी / झांसी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पॉलीटेक्निक छात्रों के मंसूबे इतने खतरनाक थे कि उनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे | वे छात्रा को ब्लैकमेल कर उनका शोषण की प्लानिंग कर रहे थे | गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने छात्रों के कमरों की तलाशी ली तो खुद पुलिस वाले हैरान रह गए | छात्रों के कमरे में तमाम हॉकी स्टिक थीं | इसके साथ ही कमरे में लोहे की रॉड और चाकू जैसे हथियार तक मिले है | 

पुलिस ने आसपास के लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शाम ढले ही यहां बाहरी लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है | होस्टल की छत पर कुछ छात्र खड़े हो जाते हैं और आने जाने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हैं | पुलिस से शिकायत भी की जाए तो सिपाही आते हैं और बाहर से छात्रों को टोककर चले जाते हैं | कार्रवाई न होने से इनके मंसूबे बढ़ते चले गए | 

हॉस्टल में रहने वाले जो छात्र अपने घर जाते थे और वहां से वापस आते थे तो दबंग छात्र इन लोगों से वसूली करते थे | घर जाने वालों से कहा जाता था कि वह घर से पैसे लेकर आएं | दावत के लिए भी प्रेशर डाला जाता था | नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता था | लिहाजा बाद में तो उन लोगों ने कॉलेज प्रशासन से कहना ही बंद कर दिया था | 

इस पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि छात्रों के पास से 7 मोबाइल मिले हैं | इन मोबाइल में अश्लील क्लीपिंग भी मिले है | कुछ लड़कियों के नंबर हैं | कुछ मैसेज भी ऐसे मिले हैं, जिन्हें जांच के दायरे में लिया जा रहा है | फोरेंसिक जांच के लिए सभी को भेजा रहा है |  कुछ ऐसे नंबर भी मिले हैं, जिन्हें एक दिन में 10 से 20 बार डॉयल किया गया है | इन सभी की जांच की जा रही है | पुलिस का मानना है कि ब्लैकमेलिंग का बड़ा रैकेट सामने आ सकता है | 

ये भी पढ़े : गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में बन गए लुटेरे, 6 दोस्तों ने मिलकर लूटा पेट्रोल पंप, पुलिस ने 10 दिन बाद धर दबोचा