Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeलॉकर से 1 करोड़ की ज्वेलरी गायब, बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ...

लॉकर से 1 करोड़ की ज्वेलरी गायब, बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, गहने गायब होने की गुहार लगाता रहा पीड़ित ग्राहक लेकिन बैंक कर्मियों ने मामले की पड़ताल तक से कर दिया इंकार

लखनऊ / बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से एक ग्राहक के एक करोड़ के सोने के जेवर और कॉइन गायब हो गए | इस मामले को लेकर लखनऊ के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हड़कंप मच गया है। दरअसल लॉकर से गहने गायब होने पर बैंक ने इस ग्राहक के साथ असहयोग किया | बैंक कमियों ने इसके समाधान के लिए हाथ खड़े कर लिए | उन्होंने किसी भी तरह की जाँच करने से भी इंकार कर दिया | आखिरकार ग्राहक ने लॉकर की देखरेख करने वाले कर्मचारी सहित बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में कोनेश्वर चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में अमित प्रकाश बहादुर नामक शख्स का खाता है। यह खाता उनके माता-पिता के साथ ज्वाइंट अकाउंट में है। अमित प्रकाश ने एक लॉकर उस बैंक में ले रखा था। उनका आरोप है कि बैंक लॉकर में लगभग 200 तोले के अपने माता-पिता के और पुश्तैनी जेवर रखे हुए थे |

उन्होंने उन जेवर और कॉइन की कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख के आसपास बताई है। अमित के मुताबिक वे समय-समय पर अपने माता-पिता को लेकर लॉकर ऑपरेट करने के लिए बैंक जाते रहते थे | लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के दौरान लंबे समय से उन्होंने बैंक जाकर लॉकर को चेक नहीं किया | पीड़ित अमित बहादुर का कहना है कि हाल ही में वे अपने माता पिता के साथ लॉकर ऑपरेट करने पहुंचे थे | इस दौरान उनके साथ बैंक की लॉकर ऑपरेटर स्वाति नामक कर्मी भी साथ गई थी |

उन्होंने बताया कि जब बैंक कर्मचारी स्वाती ने लॉकर में चाबी लगाई तो वह फंस गई | इसके साथ ही लॉकर अंदर से खुद खुल गया | उन्होंने बताया कि जब लॉकर चेक किया गया तो उसमें सारा सामान गायब था | पीड़ित अमित के मुताबिक जब इस मामले की शिकायत बैंक के मैनेजर से की गई तो उन्होंने उन्हें जांच का आश्वासन दिया था |

लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जाँच नहीं की | यही नहीं बैंक की ओर से कोई सटीक जवाब भी नहीं मिला | पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बैंक की मिलीभगत के बिना कोई सामान लॉकर से गायब हो जाए | इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की |

ये भी पढ़े :भारत को जल्द मिलेगी अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन, फ्री में मिलेगा टीका या देना होगा पैसे, मॉडर्ना ने किया कीमत का खुलासा, जानें कितनी होगी कीमत

उधर पुलिस ने पीड़ित ग्राहक की शिकायत के आधार पर बैंक के कर्मचारियों और लॉकर ऑपरेटर के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है | इस मामले को लेकर डीसीपी क्राइम पी के तिवारी ने न्यूज़ टुडे से कहा कि मामले की छनबीन की जा रही है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img