
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े हुए एक चौंकाने वाले ज्वेलरी लूट मामले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ऐसे इलाके में हुई जो हाई सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है।
जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक के एक सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी शिवम कुमार यादव और राघव स्कूटी से ज्वेलरी लेकर भोगल स्थित दुकान की ओर जा रहे थे। भैरों मंदिर मार्ग के पास, अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दोनों को रोककर ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक लूटी गई ज्वेलरी में करीब आधा किलो सोना और लगभग 35 किलो चांदी शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात भारत मंडपम और प्रगति मैदान जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन के सामने हुई। आमतौर पर इन जगहों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम रहते हैं, बावजूद इसके लुटेरे आसानी से फरार हो गए। तिलक मार्ग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।