दिनदहाड़े ज्वेलर्स में लूट,व्यवसायी ने रोकने की कोशिश की तो चला दी गोली,एक लुटेरा मौके पर दबोचाया दूसरा रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया

0
19

बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले में दिनदहाड़े सराफा दुकान में 3 लुटेरों ने बंदूक के दम पर घटना को अंजाम दिया। भागते समय व्यवसायी और घर वालों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की। इस बीच लुटेरों ने व्यवसायी पर गोली चला दी। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है।

दीपक ज्वेलर्स में लुटेरे घुसे थे। बंदूक के दम पर जेवरात समेट कर भागने लगे। व्यवसायी दीपक ने दुकान से लगे घर से अपने घरवालों को आवाज दी। सभी लुटेरों के पीछे भागे। दुकान के बाहर रोकने का प्रयास किया। लुटेरों की बाइक को खींचकर गिरा दिया। इस बीच लूटेरों ने दीपक पर फायर किया। गोली पेट व कमर के पास लगी। एक लुटेरे को मौके पर बाइक समेत दबोचा गया। दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे। इनमें से एक लुटेरे को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दबोचा गया। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। शहर में तत्काल नाकेबंदी की गई।