जेईई मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी, छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल बनीं टॉपर, 6.35 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

0
11

रायपुर / जेईई मेन्स में छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल ने टॉप टेन में जगह बनाई है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देर रात जारी परिणाम में श्रेया ने 99.96 पर्सेंटाइल हासिल किया है | वहीं श्रेया की आल इंडिया रैंकिंग 492 है | जेईई मेन्स में टॉप 10 में जगह बनाने वाली श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को देते हुए कहा कि आज के जमाने में सोशल मीडिया भी पढ़ाई का एक माध्यम बन गया है, लेकिन मैंने कभी उसका सहारा नहीं लिया | कुछ डाउट होते थे तो शिक्षकों से पूछा करती थी | ऐसा कभी कभार ही ऐसा होता था जब मैंने नेट का सहारा लिया हो |

श्रेया ने बताया कि वह दिन भर में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी, और लगातार 2 सालों से प्रयासरत थी | अखिरकार उसे अपनी मेहनत और लगन का फल मिल ही गया है | श्रेया ने कहा कि उसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन चाहिए | उन्होंने कहा कि ऐसे कई छात्र हैं, जो काफी प्रयास करते हैं, उसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिलती | ऐसे छात्रों से कहना चाहूंगी कि निरंतर प्रयास करते रहिए सफलता एक दिन जरूर मिलेगी |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेंस परीक्षा में राजधानी के कई होनहारों ने बाजी मारी। प्रदेश से करीब 50 फीसद परीक्षार्थियों ने बेहतर रैंक हासिल किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार कट ऑफ कम रहा। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 89 पर्सेंटाइल तक गया है। 2019 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 89.75 था। वहीं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 74.31, एससी अभ्यर्थियों के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.32 तय किया गया था। इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों का कटऑफ 78.21 तय किया गया था। जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा।