
नई दिल्ली। मॉनसून सत्र 2025 में राज्यसभा में चल रही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार से सख्त सवाल किए। उन्होंने इस ऑपरेशन के नाम को लेकर तीखा विरोध जताया और पूछा, “जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, तो इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया?”
जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का वादा किया था, लेकिन पाहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई। उन्होंने पूछा कि आखिर आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इसकी पूरी जानकारी देश के सामने रखनी चाहिए।
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे पर भी सवाल किया, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक के बीच युद्धविराम करवाया। जया ने पूछा, “अगर ऑपरेशन सिंदूर इतना सफल था, तो ट्रम्प ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं?”
इसके अलावा, जया बच्चन ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष संशोधन को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया। उनके सवालों ने संसद में बहस को गर्मा दिया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक बयानबाजी भी मान रहे हैं।