जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या , मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी करने का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव /  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सटे महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिलेे गढ़चिरौली में एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली है | जवान का नाम 47 वर्षीय मदन गौरकर बताया जा रहा है। वह एंटी नक्सल सेल के एएसपी का ड्राइवर था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले को मानसिक तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

 घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास रहने वाले दूसरे जवान मौके पर पहुंचे। उसे गंभीर हालत में नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।