
जशपुर। जशपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात गौ तस्कर महताब खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना लोदाम और सिटी कोतवाली जशपुर में दर्ज कई गौ तस्करी के मामले लंबित थे। इसके अलावा, थाना नारायणपुर के एक प्रकरण में न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया था।
पुलिस के मुताबिक, 25 अगस्त को सूचना मिली थी कि एक सफेद पिकअप वाहन में गौवंशों को झारखंड ले जाया जा रहा है। नाकाबंदी के दौरान वाहन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी ने तेजी से वाहन भगाते हुए फरारी कर ली। पीछा करने पर वाहन जामटोली नदी पुल के पास छोड़ दिया गया। मौके से पुलिस ने 11 गौवंशों को बरामद किया और वाहन जब्त कर लिया।
इसके अलावा, 23 दिसंबर 2024 को कोतवाली थाना क्षेत्र में भी आरोपी ट्रक में पशु लेकर तेज रफ्तार से भागते हुए पकड़े जाने से बचा। इस दौरान ट्रक के टायर फटने से आग लग गई, लेकिन महताब खान फरार हो गया।
कुख्यात तस्कर महताब खान को पुलिस ने विशेष निगरानी और सूचना तंत्र के जरिए दबोचा। पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया और कहा कि आरोपी के नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में भी जांच जारी है।