जशपुर ब्लाॅक के विद्यार्थियों को मिलेगी प्राथमिक एड की सुविधा ,  कलेक्टर ने रेडक्राॅस कार्नर का किया शुभारंभ

0
11

प्रेमप्रकाश शर्मा / 

जशपुर जिले के जशपुर ब्लाॅक के स्कूलों में बच्चों को अब स्कूलों में ही प्राथमिक एड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर स्थापित किया गया है, जहां डीटाॅल, कॉटन, पट्टी, टिंक्चर, ओआरएस, मलहम, पैरासिटामोल टेबलेट उपलब्ध होगा। कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज  प्राथमिक शाला भागलपुर में विधिवत रेडक्राॅस कार्नर का शुभारंभ किया और जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर एवं खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी के इस नवाचार की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर की स्थापना एक अच्छी पहल है। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर बनाए जाने की बात कही। यहां यह उल्लेखनीय है कि रेडक्रास कार्नर की स्थापना एवं इसके लिए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सभी शालाओं के शिक्षकांे ने स्वस्फूर्त रूप से अपनी ओर से सहयोग राशि देकर किया है।  

स्कूल भवन के भीतर की दीवार में सहज पहुंच स्थान पर एक लकड़ी का बाॅक्स फिट किया गया है, जिसमें कई खंड हैं। इस बाॅक्स में प्राथमिक उपचार की दवाएं रखी गई हैं। जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकेगा। खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दकी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को खेलते समय अकसर छोट लग जाती है। रेडक्राॅस कार्नर के जरिए चोटिल बच्चों को तत्काल मरहम पट्टी की जा सकेगी। इसी तरह कमजोरी, चक्कर और बुखार आने की स्थिति में भी प्राथमिक तौर पर विद्यार्थियों को ओआरएस घोल, पैरासिटामाॅल आदि दिया जा सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी  एन कुजूर ने  सिद्दीकी  के द्वारा किये गए नवाचार की सराहना की और कहा कि स्कूलों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा। इस अवसर पर एबीईओ  कल्पना टोप्पो, बीआरसी  अजय चैबे, सरीन राज, सत्यम नायक, प्रवीण सिन्हा, रियाज अंसारी, संजय राम सभी सी ए सी उपस्थित थे।