Saturday, September 21, 2024
HomeInternationalJapan Earthquake: जापान में कांप उठी धरती, 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप...

Japan Earthquake: जापान में कांप उठी धरती, 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप से सहमे लोग, सुनामी की भी चेतावनी

टोक्यो: Japan Earthquake: जापान में भयंकर भूकंप आया है. गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटके से जापान दहल उठा है. जापान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. दक्षिणी जापान के मियाजाकी में भूकंप का केंद्र था. अधिकारियों ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग सहम उठे. भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर भागते दिखे.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.1 थी और इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई पर था. एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. इसमें क्यूशू के दक्षिणी तट और पास के शिकोकू द्वीप पर 1 मीटर (3.3 फीट) तक की लहरों की भविष्यवाणी की गई.

क्यूशू और शिकोकू में परमाणु संयंत्रों के संचालकों ने कहा कि वे यह जांच कर रहे हैं कि उन्हें कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. जापान के एनएचके सार्वजनिक टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर खिड़कियों के टूटने की खबरें हैं.

जापान पीएमओ ने भूकंप को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों तक भूकंप-सुनामी की सही-सही जानकारी समय से पहुंचाई जाए. भूकंप से हुए नुकसान की समीक्षा करने का भी आदेश दिया गया है. बता दें कि 1 जनवरी को जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में आए भूकंप में 240 से अधिक लोग मारे गए थे.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img