January Grah Gochar 2025: दो दिन बाद दुनिया वर्ष 2025 में प्रवेश कर जाएगी. इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. अगले साल के पहला महीना यानी जनवरी 2025 बेहद खास होने जा रहा है. इस महीने में 4 शक्तिशाली ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक महसूस करेंगे. इस गोचर की शुरुआत 4 जनवरी से होगी, जब ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध धनु राशि में प्रवेश करके बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे.
इसके पश्चात ग्रहों के राजा माने गए सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे मकर संक्रांति होगी. फिर एक सप्ताह बाद 21 जनवरी को ग्रहों के सेनापति यानी मंगल ग्रह का मिथुन राशि में गोचर होगा. वही 24 जनवरी को बुध का दूसरी बार गोचर होगा और वे भी सूर्य देव के साथ मकर राशि में आ जाएंगे. इससे फिर से बुधादित्य राजयोग बन जाएगा.
जनवरी 2025 का आखिरी राजयोग 28 जनवरी को होगा, जब शुक्र देव अपनी उच्च राशि मीन में जाएंगे. बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह सर्व कल्याण करने वाले शुभ ग्रह हैं. जनवरी में इनका गोचर सभी राशियों के जीवन में खुशियां बरसाने वाला साबित होगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है. जनवरी से ही उनका सुनहरा समय शुरू हो जाएगा और नौकरी-कारोबार में उन्हें जबरदस्त तरक्की हासिल होने के योग बनेंगे.
वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में 28 तारीख को शु्क्र का राशि परिवर्तन होगा और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे। इन ग्रहों की चाल में बदलाव से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है।
जनवरी 2025 में किन राशियों को ज्यादा फायदा?
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों को जनवरी में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. उनकी लंबे वक्त से चली आ रही परेशानियां हल हो सकती हैं. आपकी आर्थिक दिक्कतें कम होने लगेंगे. कुंवारे लोगों के घर विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. किसी पुराने निवेश से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आपके अटके हुए काम आगे बढ़ सकते हैं.
मकर राशि (Makar Zodiac)
जनवरी 2025 में 4 ग्रहों की चाल बदलना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने जा रहा है. विवाहित लोग जीवन का सुख हासिल करेंगे. आप परिवार के साथ किसी रोमांटिक जगह पर भी घूमने जा सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. कारोबार में विस्तार का सही समय होगा. जॉब कर रहे जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
मेष राशि (Aries Zodiac)
साल के पहले महीने में 4 शक्तिशाली ग्रहों का गोचर आपकी राशि के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होने जा रहा है. जनवरी से आपकी आय के नए स्रोत खुल सकते हैं, जिससे आप आर्थिक रूप से और मजबूत होंगे. आप किसी नए प्रोजेक्ट में पैसा लगा सकते हैं. आपको पीएफ या बीमा का पैसा मिल सकता है. आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)