छत्तीसगढ़ के जांजगीर -चांपा में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस

0
10

जांजगीरचांपा / जांजगीर -चांपा जिले में प्रेमी जोड़े ने एक साथ पेड़ पर लगाई फांसी | पेड़ से लटकी मिली लाश | घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकर का है | जहां खेत किनारे एक पेड़ पर आज ग्रामीणों ने युवक-युवती की फंदे से लटकी लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है | 

ये भी पढ़े : ऑनर किलिंग का खुला राज, जिस युवती के मर्डर के आरोप में पिता और भाई जेल में बंद, वो निकली जिंदा

अकलतरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है | युवक सांकरा गांव का रहने वाला संजय यादव है, वहीं युवती फरहदा गांव की रहने वाली हैं | दोनों अलग-अलग जाति के है | युवक शुक्रवार रात घर से निकला था | आज शनिवार को उसकी लाश मिली है | फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा |